भारत की 21 वर्षीय हरनाज़ कौर संधू के साल 2021 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. इजरायल में आयोजित समारोह में मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ के सिर पर हीरे का खूबसूरत ताज सजाया. हरनाज को ये खिताब मिलना कई मायनों में खास है...एक तो भारत को ये खिताब 21 सालों बाद मिला है दूसरा ये कि हरनाज़ ने जो ताज पहना है वो इस ब्यूटी पेजेंट के इतिहास का सबसे महंगा ताज है.
बेशकीमती है हरनाज़ का ताज़
इस ताज़ की कीमत 5 मिलियन यूएस डॉलर्स है जो रुपये में 37 करोड़ से अधिक है
उसमें 1,170 हीरे जड़े हुए हैं, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड लगा है
Mouawad ज्वैलरी ने Mouawad पॉवर ऑफ यूनिटी क्राउन नाम से इसे तैयार किया
ये ताज 18 कैरेट गोल्ड से तैयार हुआ है, सेंटर में लगे डायमंड का वजन 62.83 कैरेट है
अब ये भी जान लेते हैं कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ को क्या मिलेगा?
खिताब जीतने के बाद क्या मिलेगा हरनाज़ को?
मिस यूनिवर्स की प्राइज मनी का खुलासा नहीं करता मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन
हरनाज़ को न्यूयॉर्क स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल तक रहने की इजाजत
एक साल के अंतराल में सभी सुविधाएं मिलेंगी. मसलन- ग्रासरी और ट्रांसपोर्ट
मुफ्त में पूरी दुनिया की सैर करने का मौका, सारा खर्च ऑर्गेनाइजेशन उठाएगी
मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स की एक टीम दी जाती है
एक साल तक मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, शूज, कपड़े, जूलरी, स्किनकेयर आदि दी जाती है.
ये भी पढ़ें| कौन हैं Harnaaz Kaur Sandhu जिन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर देश का नाम रोशन किया?