कोरोना महामारी का असर अब मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021Pageant) प्रतियोगिता पर भी पड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली 17 कंटेस्टेंट्स कोरोना संक्रमित हुईं है. कोरोना के मामले सामने आते ही फिलहाल के लिए मिस वर्ल्ड (Miss World 2021) प्रतियोगिता को टाल दिया गया है.
फिलहाल, प्रतियोगियों को प्यूर्टो रिको में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां फिनाले होने वाला था. संक्रमित होने वालों में भारत की मनसा वाराणसी (Manasa Varanasi ) भी शामिल हैं. जिन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब अपने नाम किया था और अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर कहा, "हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह (मानसा वाराणसी) अथक परिश्रम और समर्पण के बावजूद विश्व स्तर पर अपना जलवा नहीं बिखेर सकेंगी. हालांकि, उनकी सुरक्षा हमारे के लिए सबसे महत्वपूर्ण है."
ये भी देखें : Kaun Banega Crorepati 13: सेट पर हरभजन सिंह संग अमिताभ बच्चन ने लगाया भांगड़ा का 'तड़का'
आयोजनकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए अस्थाई रूप से इवेंट को टाल दिया गया है. 90 दिनों के अंदर दोबारा से प्रतियोगिता को प्यूर्टो रिको (Pureto Rico) में रीशेड्यूल किया जाएगा. इस फैसले को मिस वर्ल्ड 2021 इवेंट में उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों और प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद ही लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद प्रतियोगियों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी.