DMK नेता एमके स्टालिन शुक्रवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. स्टालिन के साथ 34 मंत्री भी शपथ लेंगे जिसमें नेहरू और गांधी भी शामिल हैं. चौंकिए मत इनके पूरे नाम हैं केएन नेहरू और आर गांधी. जहां नेहरू को नगरपालिका प्रशासन मंत्री का कार्यभार दिया जा रहा है वहीं गांधी राज्य के अगले हस्तशिल्प और कपड़ा मंत्री होंगे. राजभवन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक विधायक दल का नेता चुने जाने का पत्र सौंपने के बाद राज्यपाल ने स्टालिन को सरकार बनाने का न्योता दिया. स्टालिन का शपथ ग्रहण राजभवन परिसर में सात मई को सुबह नौ बजे से शुरू होगा.