बंगाल चुनाव (Bengal election) में हर गुजरते दिन के साथ जुबानी जंग तेज होते जा रही है. बुधवार को कांथी में हुई रैली में PM मोदी (Prime Minister Modi)ने गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर (Ravindra Nath Tagore) का नाम लेकर ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. मोदी ने कहा कि जिस बंगाल ने पूरे भारत को वन्दे मातरम (Vande Maataram) की भावना में बांधा है उस बंगाल में ममता दीदी बाहरी होने की बात कर रही है. बंगाल में बीजेपी की राज्य सरकार में सीएम की जिम्मेदारी इसी बंगाल के संतान को मिलेगी.
PM मोदी ने ममता सरकार (Mamta Banerjee's government) पर अम्फान तूफान की सहायता राशि गबन करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दीदी को आपके बीच आकर अपने काम का हिसाब देना चाहिए. लेकिन दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालों को गालियां दे रही है, उन पर गुस्सा कर रही है.