कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अन्नदाताओं का साथ देने और पूंजीपतियों का साथ छोड़ने को कहा है. राहुल गांधी ने संसद के अपने भाषण का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अब भी वक्त है मोदी जी, पूंजीपतियों का साथ छोड़कर, अन्नदाताओं का साथ दीजिए. वीडियो में राहुल PM मोदी से कह रहे हैं कि वह राजनीतिक नुकसान वाला काम न करें.