पाकिस्तान की पेस बैटरी की कमान संभालने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि वे मौजूदा मैनेजमेंट के तहत क्रिकेट नहीं खेलना चाहते. आमिर ने कहा कि उन्हें लगातार क्रिकेट से दूर रखे जाने की कोशिश की जा रही है और हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज से भी उन्हें बाहर रखा गया, आमिर बोले कि मेरे लिए अब रास्ता अलग करने का समय आ गया है.