क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक है? कहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच में कोई तकरार तो नहीं? कुछ इसी तरह के सवाल भारतीय फैन्स के मन में खलबली मचाए हुए हैं. इसकी नौबत क्यों आई है पहले वो समझ लीजिए. दरअसल, रोहित शर्मा साउथ अफ्रका दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है. यानी टेस्ट और सफेद गेंद की क्रिकेट के कप्तान इस टूर पर साथ खेलते दिखाई नहीं देंगे.
100 फर्स्ट क्लास मैच और 13 साल के लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ प्रियांक पांचाल का सपना
हालांकि, कोहली के ब्रेक को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन, कोहली के वनडे सीरीज मिस करने की रिपोर्ट्स पर भरोसा जताते हुए भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. अजहरुद्दीन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रेक लेना कोई बुरी बात नहीं है, पर विराट ने जिस समय पर आराम मांगा है वो सही नहीं है. यह टीम में दरार होने की अफवाहों की पुष्टि करता है'.
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कोहली ने अगर पहले ब्रेक मांगा था तो तब साउथ अफ्रीका दौरा रिशेड्यूल नहीं हुआ था और इस मामले को तूल देना कितना सही है यह आप खुद तय कीजिए. भले ही अभी तक कोहली के वनडे सीरीज मिस करने की बात कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन अगर इस बात पर बीसीसीआई मुहर लगाता है तो यकीनन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट में नई बहस छिड़ सकती है.