भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने प्रेक्टिस शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद शमी की कलाई में हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया था. जिसके बाद चोट से उभर कर उन्होंने फिर से गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू की है. शमी ने बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बॉलिंग करते हुए अपनी एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर की है. अब उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.