टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक फतह में अहम भूमिका निभाने वाले युवा तेज गेंदबाज, मोहम्मद सिराज स्वदेश लौट चुके हैं. अपने शहर हैदराबाद पहुंचते ही सिराज सीधे कब्रिस्तान पहुंचे, और पिता की क़ब्र पर फ़ातिहा पढ़ा. यहां आकर वह काफी भावुक हो गए. सिराज के पिता मोहम्मद ग़ौस का 20 नवंबर को इंतकाल हुआ था, उस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. सिराज ने सीरीज की वजह से ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया था और जनाजे में शामिल नहीं हो सके थे. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तेज गेंदबाज सिराज का प्रदर्शन लाजवाब रहा, उन्होंने टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए.