सिडनी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी को लेकर मचा कोहराम थमा भी नहीं है, कि अब ब्रिस्बेन में भी दर्शकों ने उन्हें निशाना बनाया है. टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ दर्शकों ने भारतीय टीम के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गाली दी. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक दर्शकों ने अपशब्दों का इस्तेमाल तब किया जब दोनों खिलाड़ी बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. यूं तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का रिकॉर्ड पहले से कोई अच्छा नहीं लेकिन लगातार दो टेस्ट मैंचों में ऐसी शर्मनाक घटना का होना ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के कैरेक्टर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी कठघरे में खड़ा करता है.