प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने हाल ही में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. ED की चार्जशीट के मुताबिक आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे.
सुकेश ने जैकलीन को सुरेश तपोरिया नाम के शख्स के जरिये 'एसपुएला' नाम का एक महंगा घोड़ा, Gucci(गूची), Chanel(शनेल) के 3 डिजाइनर बैग, गूची के 2 जिम वेयर, Louis D'AVuitton के जूते, 2 जोड़ी हीरे की एयररिंग्स, ब्रेसलेट,2 हर्मस ब्रेसलेट (hermes Bracelets) गिफ्ट किए थे.
ये भी देखें: 'AARYA-2' का पोस्टर देख इम्प्रेस हुए Salman Khan, बोले 'कमाल लग रही हो सुष'
जैकलीन ने ED को दिए अपने बयान में बताया कि सुकेश ने उसको मिनी कूपर की एक गाड़ी भी गिफ्ट की थी जिसको उसने वापस कर दिया है. जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने मशहूर स्क्रिप्ट राइटर अद्वैता काला के पास 15 लाख रुपए कैश भी पहुंचाए थे, सुकेश ने जैकलीन के लिए कई बार प्राइवेट जेट ट्रिप और होटलों में रुकने का खर्चा भी खुद किया था. सुकेश चंद्रशेखर ने ED के सामने जैकलीन को ब्रांडेड गिफ्ट और ज्वैलरी देने की बात कबूली है जिसकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है.