अमेरिका की मशहूर फोर्ब्स पत्रिका (Forbes magazine) ने साल 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाले दस खिलाड़ियों की सूची जारी की है. जिसमें ज्यादातर फुटबॉल और बॉस्केटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं हालांकि नंबर वन पर दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (Mixed martial arts)फाइटर कोनोर मैकग्रेगर (Conor McGregor) काबिज हैं. आयरलैंड का इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने एक साल में 1,324 करोड़ रुपये की कमाई की है.ये तब जब मैकग्रेगर ने पिछले साल सिर्फ एक मुकाबला खेला जिसमें जीत पर उन्हें करीब 162 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने 1162 करोड़ रुपये मैदान के बाहर कमाए हैं.
इस सूची में मैकग्रेगर सहित चार खिलाड़ियों ने पिछले साल 735 करोड़ रुपये कमाए हैं. । इनमें दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Leonel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)भी शामिल हैं। मेसी करीब 956 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और रोनाल्डो करीब 882 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पिछले साल शीर्ष पर रहने वाले फेडरर सातवें स्थान पर खिसक गए हैं. टॉप 10 की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.