इन दिनो फुटबॉल के फैंस पर यूरो कप(Euro Cup 2021) का खुमार छाया हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद लंदन में बायो बबल से बाहर घुमने-फिरने निकले हुए हैं. भारतीय टेस्ट खिलाड़ी हनुमा विहारी(Hanuma Vihari) भी इंग्लैंड और डेनमार्क(England vs Denmark) का मैच देखने के लिए लंदन के मशहूर वेंबली स्टेडियम पहुंचे थे. ये मैच देखने के लिए विहारी के साथ 66 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में मौजूद थे. जी हां आपने सही पढ़ा 66 हजार से ज्यादा दर्शक हनुमा विहारी ने स्टेडियम का एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें देखा जा सकता है स्टेडियम का माहौल कितना चार्ज्ड अप है.
बता दें कि इस मैच में इंग्लैड ने डेनमार्क को हराकर फाइनल में 55 साल बाद अपनी जगह पक्की की है. रविवार को इंग्लैंड और इटली(Europe Cup Final match) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में भी दर्शकों की इससे भी बड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है.
यह भी पढे़ं: Tokyo Olympics: टोक्यो में बढ़ा कोरोना संकट, इमरजेंसी लगा सकती है जापान सरकार