बंगाल में पहले चरण के मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. चुनाव आयोग की तरफ से उपलब्ध करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक पांच जिलों की 30 सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 70.53 फीसदी वोटिंग हुई. कुछ देर पहले के आंकड़ों के मुताबिक पूर्व मिदनापुर में 72.38 फीसदी, पश्चिम मिदनापुर में 68.76 फीसदी, पुरुलिया में 69.24 फीसदी, बांकुड़ा में 68.03 फीसदी और झारग्राम में 72.10 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. बीजेपी और TMC दोनों ही दलों के नेता इस बंपर वोटिंग से उत्साहित हैं और हर दल का ऐसा दावा है कि लोगों ने उनके ही पक्ष में मतदान किया है. हालांकि ये तो नतीजे ही तय करेंगे कि लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में मतदान मौजूदा सरकार के लिए किया है या फिर सत्ता परिवर्तन के लिए.