जापान में अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. आयोजन के लिए खुद जापान के 30 फीसदी से ज्यादा लोग संतुष्ट नहीं है.
लोगों का मानना है कि ओलंपिक खेलों को आयोजन रद्द किया जाना चाहिए. हाल ही में हुए एक ताजा ओपिनियन पोल में इसका खुलासा हुआ है.
जापान के प्रसारणकर्ता NHK ने पिछले सप्ताह एक टेलीफोन सर्वे में पाया कि 27 फीसदी लोग मानते हैं कि इन खेलों का आयोजन होना चाहिए, जबकि 32 फीसदी लोगों का कहना है कि इन खेलों को रद कर देना चाहिए. बता दें कि टोक्यो में 2020 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था.