TV की Nagin यानी Mouni Roy अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी काफी मशहूर हैं. मौनी रॉय ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. मौनी अपनी इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं. Beach पर मौनी अपनी फिगर को फलॉन्ट कर रही हैं. मौनी रॉय ने काउच पर बैठकर भी फोटोज क्लिक करवाई हैं. जिसमें वें बेहद हॉट लग रही हैं.
ये भी देखें: Bijli Bijli: Palak Tiwari का पहला गाना रिलीज, हार्डी संधू के साथ दिखी कमाल की कैमस्ट्री
मौनी अकसर सोशल मीडिया पर बोल्ड पिक्स शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं. मौनी का लेटेस्ट फोटो-शूट भी कमाल का है, अब भला ऐसी खूबसूरती पर कौन फिदा ना हो.
दरअसल मौनी रॉय इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दुबई पहुंची थीं. जिसके बाद वो दुबई में ही छुट्टियां मना रही हैं. मौनी रॉय लंबे समय से दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार को डेट कर रही हैं. खबरों की माने तो वें जल्द ही सूरज नांबियार से शादी कर सकती हैं.