बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बर्ताव के चलते अक्सर ख़बरों में बनी रहती हैं और इस बार वजह बनी है उनकी नाराजगी. दरअसल, भोपाल स्थित भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंची प्रज्ञा सिंह पीछे कुर्सी मिलने से भड़क गईं. कार्यक्रम में नेताओं के बैठने के लिए बड़ा मंच बनाया गया था लेकिन साध्वी को पीछे की पंक्ति में कुर्सी दी गई. उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि वे सीएम शिवराज के आने से पहले ही कार्यक्रम छोड़ गईं.