बात महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) की हो और साथी खिलाड़ियों समेत फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर ना हो ऐसा असंभव है. आज धोनी अपना 40वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं और साथी खिलाड़ी समेत उनके सभी चाहने वाले सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सुरेश रैना ने धोनी को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि आप मेरे लिए एक दोस्त, भाई और मेंटर रहे हैं. जिसे कोई भी कभी भी मांग सकता है. ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करे. एक आइकॉनिक प्लेयर और ग्रेट लीडर होने के लिए धन्यवाद.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धोनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा Happy birthday skip.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा दादा यानी सौरव गांगुली ने हमें जीतना सिखाया और धोनी ने उसे अपनी आदत बना लिया. अलग-अलग दौर के दो ग्रेट लीडर्स का जन्म एक दिन के अंतराल में हुआ. इंडियन क्रिकेट को आकार देने वाले लोगों को जन्मदिन की बधाई.
BCCI ने धोनी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक लेजेंड और इन्सपिरेशन. पूर्व भारतीय कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं.