Dhoni IPL Retirement: महेंद्र सिंह धोनी इस साल के आखिर तक IPL क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. ये दावा किया है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन बॉलर ब्रैड हॉग ने.
अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा कि धोनी की धार अब कुंद पड़ रही है. उनके आउट होने के तरीकों से पता चलता है कि उनकी 40 की उम्र प्रभाव दिखा रही है.
हालांकि CSK के CEO ने इस खबर को खारिज किया है कि धोनी IPL से संन्यास लेने वाले हैं.
बता दें कि धोनी पहले जिस अंदाज में खेला करते थे भले ही अब वो अंदाज गायब हो. लेकिन ग्राउंड लीडरशिप के मामले में उनका कोई सानी नहीं है. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई के सुपर 'किंग्स' 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें| Pakistan Cricket: इंजमाम-उल-हक को आया हार्ट अटैक, लाहौर में हुई एंजियोप्लास्टी