Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में NCB ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसी के मुताबिक शनिवार सुबह प्रोड्यूसर के घर छापेमारी की गई. इम्तियाज पर पहले भी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लग चुका है.
इसी बीच खबर ये भी है कि NCB ने इस मामले में एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया गया है. एनसीबी अब ड्रग्स पेडलर से और जानकारी जुटा सकती है. इससे पहले किला कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी. एनसीबी ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें इस मामले में और जानकारियां जुटानी हैं.
ये भी पढ़ें : मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में Aryan Khan की बेल अर्जी खारिज, अब 14 दिन रहेंगे ऑर्थर रोड जेल में