बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. शनिवार को उन्नाव में सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की हत्या करवाई थी. इसकी वजह केवल उनकी लोकप्रियता थी, जिसके आगे ना पंडित नेहरू कहीं ठहरते थे और ना महात्मा गांधी. उन्होंने कहा कि अगर नेताजी उस वक्त जीवित होते तो वो ही देश के पहले प्रधानमंत्री बनते.