पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना काल में वोट देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया. ममता बनर्जी ने कहा कि अब बंगाल ही भारत को बचाएगा. ममता ने कहा कि मेरा लक्ष्य 221 सीटों का था और मैंने कहा था कि TMC दोहरा शतक बनाएगी. ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने TMC के साथ अनुचित किया, हम जीतने के लिए सभी बाधाओं से जूझ रहे थे. हालांकि ममता बनर्जी ने ये हिदायत भी दी कि कोई भी जीत का जुलूस ना निकाले, हम बाद में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जश्न मनाएंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड मेरी पहली प्राथमिकता है और मेरी सरकार कोविड प्रबंधन पर काम करना जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ भी जंग जीत लेंगे.