कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि अब जब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा. नड्डा ने बैक-टू बैक ट्टीट कर सात सवाल पूछे हैं. BJP अध्यक्ष ने पूछा है कि चीन के मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा झूठ क्यों बोलती है? क्या वह इस बात से इनकार करते हैं कि अरुणाचल प्रदेश में हजारों किलोमीटर जमीन पंडित नेहरू ने चीनी को उपहार में दे दिया था? कांग्रेस बार-बार चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है? क्या वे अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्टों में चीनी डोनेशन को वापस करने का इरादा रखते हैं? नड्डा ने किसानों के मुद्दे पर भी राहुल से पूछा है कि APMC एक्ट को लेकर कांग्रेस झूठ क्यों बोलती है? क्या उसके घोषणापत्र में इसका जिक्र नहीं था.