पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी आक्रामक रणनीति अख्तियार किए हुए है. दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्धमान में एक बार फिर ममता सरकार पर हमला बोला और कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का आना और ममता का जाना तय है.बीजेपी ने कहा कि शनिवार से लेकर 24 जनवरी तक बीजेपी कार्यकर्ता किसानों से अन्न लेंगे और सौगंध खाएंगे कि किसानों की लड़ाई बीजेपी लड़ेगी, फिर 24 जनवरी से 31 जनवरी कर बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव में कृषक भोज करेंगे और 40 हजार ग्राम सभाओं में अपनी बात रख कर बीजेपी की सरकार बनाने का रास्ता बुलंद करेंगे.आपको बता दें कि एक महीने के बाद नड्डा एक बार फिर बंगाल के दौरे पर हैं.बंगाल में अप्रैल -मई में विधानसभा चुनाव हैं और बीजेपी की ओर से पूरी आज़माइश जारी है.