शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मदुरई रैली में एक बड़ा ऐलान किया है. नड्डा ने कहा कि बीजेपी और AIADMK तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. बता दें इसी साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं. आपको बता दें कि बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच पिछले विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ा था. हाल ही में कुछ मुद्दों पर दोनों दलों के बीच मतभेद नजर आए थे, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के चेन्नई दौरे के बाद रिश्तों में गर्माहट लौटी.