कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में ठनी हुई है. इस बीच बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी के एक वीडियो को ट्वीट किया है. नड्डा लिखा कि 'किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है. सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है. ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है'. दरअसल इस वीडियो में सोनिया गांधी एक रैली में लोगों से पूछ रही हैं कि क्या किसानों को दलालों से मुक्त कर उनकी पैदावार की अच्छी कीमत नहीं दिलानी चाहिए?