बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच चुके हैं. वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में ‘रथयात्रा' शुरू करने वाले हैं. नड्डा आज नदिया जिले के नवद्वीप से ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, जो 15वीं सदी के संत चैतन्य महाप्रभु का जन्मस्थान है. भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भी महीने में प्रस्तावित पांच रथ यात्राओं में से दो को शुरू करने की संभावना है.