Narayan Rane Bail: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने जैसी विवादित टिप्पणी करने के मामले गिरफ्तार हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को कोर्ट से राहत मिली है. मंगलवार देर रात रायगढ़ की महाड कोर्ट ने उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. पुलिस उन्हें रिमांड के लिए महाड मजिस्ट्रेट कोर्ट लाई थी, अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज भी दिया था लेकिन राणे के वकीलों ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
राणे को बेल देते हुए अदालत ने शर्ते भी रखीं. अदालत ने साफ कहा कि ये बेल इसी शर्त पर दी जा रही है कि आप दोबारा ऐसी कोई बयानबाजी नहीं करेंगे. और आप पुलिस स्टेशन में 31 अगस्त और 13 सितंबर को पेश होंगे.
इससे पहले, मंगलवार दोपहर बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणे की अग्रिम जमानत याचिका को सुनने से इनकार करते हुए इसे 'सही तरीके से' पेश करने को कहा था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि राणे की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई जिलों में राजनीतिक तनाव की स्थिति बन गई थी. रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और मुंबई समेत कई शहरों में बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए थे.
बता दें कि नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का बयान दिया था.