महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ((Chief Minister Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने वाले बयान देकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे नई मुसीबत में फंस गए हैं. राज्य के अलग-अलग इलाकों में उनके खिलाफ तीन FIR दर्ज हुए है और नासिक पुलिस की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने रवाना हो चुकी है. गुस्साए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने नासिक में BJP दफ्तर पर पथराव भी किया.
दअसल विवाद की शुरुआत नारायण राणे ने की और अब शिवसेना भी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई है. नारायण राणे पर अब कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए जन आशीर्वाद रैली निकालने का आरोप लगा है. जिसके बाद नासिक पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नाथूराम गोडसे ने अगर जिन्ना को मारा होता तो नहीं होता बंटवारा, हम 'अखंड भारत' के पक्ष में: संजय राउत
बता दें कि नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी. यहां पत्रकारों से बात करते हुए राणे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश को आजादी मिले हुए कितने साल हुए... अरे हीरक महोत्सव क्या? ये वे नहीं जानते... मैं होता तो कान के नीचे लगाता।' उन्होंने ये भी कहा कि यह सरकार कौन चला रहा है, यह समझ ही नहीं आ रहा है.
राणे के इसी बयान के बाद अब मुंबई के दादर इलाके में शिवसैनिकों ने राणे के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. जिसमें मराठी में लिखा गया है मुर्गी चोर. दूसरी तरफ शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा है कि राणे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. हमारे पास इस तरह के बयान देने वालों के हाथ काटने की शक्ति है.