पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने दावा किया है कि उनके साथी विधायकों को डराया धमकाया गया, जिस वजह से उनकी सरकार गिरी. NDTV को दिए एक इंटरव्यू में नारायणसामी ने बताया कि एक विधायक उनके पास आया और बोला कि उसे 22 करोड़ रुपये टैक्स चुकाना है और उसे ऐसा कहा गया था कि अगर वो इस्तीफा दे देंगे तो उसके खिलाफ मामला बंद कर दिया जाएगा. नारायणसामी ने सवाल किया कि साढ़े चार साल तक उनका साथ देने वाले विधायक यकायक उनके खिलाफ कैसे हो गए. नारायणसामी ने अपने चार विधायकों के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सत्ता गंवा दी थी और अब पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.