शुक्रवार को राज्यसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान करने के बाद TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने BJP में शामिल होने के साफ संकेत दिए हैं. त्रिवेदी ने कहा है कि नरेंद्र भाई और अमित भाई के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं, बीजेपी का दरवाजा हमेशा उनके खुला है. बीजेपी में जाने की बात उनके लिए फ़ख्र की बात होगी. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हम सबने मिलकर बनाई है. लेकिन पार्टी की आत्मा चली गई है. त्रिवेदी ने कहा कि 100-500 करोड़ रुपये सलाहकारों को दिया जा रहा है, क्या यह पैसा गरीबों को नहीं दिया जा सकता. पूर्व रेल मंत्री ने कहा, TMC को आउटसोर्स कर दिया गया है और पार्टी कारपोरेट संस्कृति पर चल रही है. ममता बनर्जी ने तो वामपंथियों के खिलाफ अकेले जमीन पर लड़ाई लड़ी थी, लेकिन अब वैसा नहीं रहा.