पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly election) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 दिनी बांग्लादेश दौरा चर्चा में है. दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पीएम मोदी ढाका के जेशोरेश्वरी माता मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने ओराकांडी (Modi in Orakandi) में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां मोदी ने अपने संबोधन में ओराकांडी में एक प्राइमरी स्कूल के निर्माण और मिडिल स्कूल को अपग्रेड करने का वादा किया. यहां अपने भाषण में पीएम मोदी ने कई बार मतुआ समुदाय का जिक्र भी किया.
दरअसल ओराकांडी बंगाल के मतुआ समुदाय (Matua Community) के आध्यात्मिक गुरू हरिचंद्र ठाकुर का जन्म स्थान है. पश्चिम बंगाल की अनुसूचित जातियों में मतुआ समुदाय करीबन 20 फीसदी है, और बंगाल में कुल वोटों का करीबन 4-5%. आपको बता दें कि पहले बंगाल में मुतुआ समुदाय के नेताओं के यहां अमित शाह से लेकर दूसरे कई बड़े बीजेपी नेता भी जा चुके हैं, खाना खा चुके हैं.