बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की थी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इसमें कोई रोल नहीं था. मंच पर धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में ही विजयवर्गीय ने कहा कि आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया, पहली बार इस मंच से बता रहा हूं. अब इस बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा है. कांग्रेस ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं.