भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी के बाराबंकी में आयोजित किसान महापंचायत में टिकैत ने राजनाथ सिंह को पिंजरे में बंद केंद्र सरकार का तोता भी बताया. नरेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार राजनाथ सिंह को किसानों से बातचीत के लिए आजाद कर दे तो किसान आंदोलन का हल निकल सकता है लेकिन ये सरकार जिद्दी है. मालूम हो कि इससे पहले केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की वार्ता विफल रह चुकी है. खुद राजनाथ सिंह भी किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील कर चुके हैं.