नेशनल हेराल्ड धोखाधड़ी मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सासंद राहुल गांधी से जवाब मांगा है. कोर्ट ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर 12 अप्रैल तक सोनिया और राहुल गांधी, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया को जवाब देने के निर्देश दिए हैं. दरअसल दिल्ली की एक निचली अदालत ने स्वामी की याचिका में पेश किए सबूतों के आधार पर राहुल, सोनिया और बाकियों के खिलाफ केस चलाने की इजाज़ देने से इनकार कर दिया था, जिसको चुनौती देने के लिए बीजेपी सांसद ने हाई कोर्ट में याचिया डाली.