पश्चिम बंगाल बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कूचबिहार के सितालकुची (Sitalkuchi) में सुरक्षाबलों की गोली से मारे गए लड़कों को शरारती तत्व बताया है. उत्तर 24 परगना जिले में एक रैल्ली को संबोधित करते हुए घोष बोले कि वो शरारती लड़के जो यह समझ रहे थे कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की राइफले सिर्फ दिखाने के लिए हैं, वे सितालकुची की घटना देखने के बाद कोई गलती नहीं करेंगे. उनके इस बयान के बाद कूचबिहार कि घटना को लेकर फिर एक बार राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है. घोष ने अपने भाषण में आगे जोड़ा कि यदि कोई आगे भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके साथ भी ऐसा हो सकता है. इस बीच इतवार को इस घटना के मृतकों को दफना दिया गया. ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने पीड़ित परिवारों से फोन पर बात की और जल्द ही उन से आकर मुलाकात करने की बात कही.