पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की अंतर्कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली के इस्तीफा देने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है. सिद्धू (Sidhu) ने इस वीडियो में बेहद आक्रामक तेवर दिखाए हैं और एक तरह से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है.अमृतसर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि मैंने आलाकमान से कहा है कि अगर मैं पंजाब के लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतर गया तो अगले 20 सालों तक कांग्रेस को पंजाब से कहीं जाने नहीं दूंगा, लेकिन अगर मुझे फैसले नहीं लेने दिए गए तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा.
कश्मीर और इंदिरा गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद से ही सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली कांग्रेस में सबके टारगेट पर आ गए थे, आखिरकार उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया लेकिन अपने इस्तीफे में उन्होंने सीएम अमरिंदर सिंह समेत कई लोगों से जान का खतरा भी बताया है .बता दें इससे पहले पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू से मालविंदर माली को हटाने के निर्देश दिए थे.