Navratri Special Song: डांडिया और गरबा की मस्ती यानी नवरात्रि (Navaratri)... और इसी के साथ ही शुरू हो जाता है त्योहारों और उत्सवों का दौर. ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि कुछ नए गानों पर थिरकने का मन बना रहे हैं तो हम आफके बताते हैं ऐसे गाने जो इस साल रिलीज हुए हैं.
रामो-रामो (भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया)
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अजय देवगन, संजय दत्त, नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का जोकि इसी साल रिलीज हुई है. इस फिल्म का गाना 'रामो-रामो' आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. इसे गाया है उदित नारायण, नीति मोहन और पलक मुछाल ने. सोनाक्षी सिन्हा का ये गाना गरबा के लिए परफेक्ट है.
मेहंदी
ध्वनि भानुशाली इस वक्त बॉलीवुड की सबसे फेमस पॉप सिंगर हैं. उनके गाने हमेशा ही चार्टबीट में टॉप पर रहते हैं. उनका हालिया रिलीज गाना मेहंदी भी यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. ये गाना गरबा के डांस मूव्ज के लिए एकदम सटीक है.
भाई-भाई (भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया )
आप फिल्म भुज का ही दूसरा गाना 'भाई-भाई' भी आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जहां रामो-रामो आपको पसंद आएगा, वहीं डीजी चेतस की धुन पर कंपोज भाई-भाई गाना भी आपको खूब भाएगा. संजय दत्त स्टारर ये गाना गरबा के लिए एकदम फिट है.
घणी कूल छोरी (रश्मि रॉकेट)
तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का गाना 'घणी कूल छोरी...' ने रिलीज होती है धूम मचा दी है. इस मजेदार डांसिंग ट्रैक पर तापसी पूरी मस्ती में नाचते हुए दिख रही हैं और आप भी उनके ये मूव्ज सीख कर नवरात्रि पर धमाल मचा सकते हैं.
बांसुरी (भवई)
गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के स्टार प्रतीक गांधी जल्द ही फिल्म 'भवई' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इसी फिल्म का गाना बांसुरी बहुत ही मजेदार है जो गरबा करने के लिए आपको खूब पसंद आएगा.
ये भी पढे़ं : सदाबहार रेखा के आज भी दीवाने हैं फैंस