भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के अगले हेड होंगे. रविवार को BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले द्रविड़ इस पोस्ट पर थे, उनके भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद यह पद खाली हुआ था. दरअसल, जब वीवीएस लक्ष्मण को इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए बोला गया तो उन्होंने मना कर दिया. लेकिन फिर BCCI के मनाने के बाद वो मान गए.
लक्ष्मण अपना कार्यभार कब से संभालेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उम्मीद है कि, लक्ष्मण अपना पदभार इंडिया ए टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद संभाल सकते हैं. वहीं, बीसीसीआई को अब एनसीए में एक गेंदबाजी कोच की नियुक्त करनी होगी, जिसके लिए पारस म्हाम्ब्रे का नाम सबसे आगे है.