किसान आंदोलन की धार तेज करने के लिए यूनियनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. विपक्षी पार्टियों के साथ साथ NDA में BJP की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी बंद का समर्थन किया है. साथ ही RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 8 दिसंबर को फैसला करेगी कि वह NDA में बनी रहेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. बेनीवाल ने 8 दिसंबर को एक आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो किसानों के अधिकारों के लिए दिल्ली की ओर मार्च करेंगे.