Abhinav Bindra, Neeraj Chopra Meet: भारत के Golden Boys, दोनों ही गोल्ड मेडलिस्ट. Olympics में स्वर्णिम इतिहास रचने वाले अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा की 'गोल्डन मीट' इस वक्त काफी ट्रेंड कर रही है.
दोनों विजेताओं की ये मुलाकात शानदार रही. इस दौरान अभिनव बिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को एक पपी भी गिफ्ट किया. जिसका नाम 'टोक्यो' रखा.
बिंद्रा ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की. उन्होंने 23 साल के नीरज को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं भी दीं. बिंद्रा ने अपने कैप्शन में लिखा- गोल्डन मैन से मिलकर अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि 'टोक्यो' आपकी मदद करेगा और आपके लिए 2024 में पेरिस नाम के इसके जोड़ीदार की खोज में मदद भी करेगा.
ये भी पढ़ें| Afghan Cricket: तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO को पद से हटाया, अपने सदस्य को किया नियुक्त