टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeaj Chopra) अब विज्ञापनों की दुनिया में भी चमकने की तैयारी में हैं. नीरज ने ना सिर्फ पूरे भारत को गर्व करने का मौका दिया, साथ ही विज्ञापन की दुनिया को एक नया स्टार भी मिल गया है. क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप ‘क्रेड’ (CRED) ने अपने नए विज्ञापन में भारत के सुपरस्टार एथलीट को अपना मुख्य किरदार बनाया है.
IPL 2021: कोच रिकी पोंटिंग बोले- दिल्ली कैपिटल्स को नए सिरे से करनी होगी शुरुआत
आईपीएल 2021 सीजन के फेज की शुरुआत के साथ ही इस एड का सोशल मीडिया पर डेब्यू हुआ. खुद नीरज चोपड़ा ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया. विज्ञापन में दिखाया गया है कि कैसे हर क्षेत्र के धुरंधर नीरज चोपड़ा की सफलता को भुनाने की तैयारी कर रहे हैं. खुद नीरज ने इसमें अलग-अलग किरदार निभाते दिखे हैं. सिर्फ 40 सेकंड के इस वीडियो में नीरज पत्रकार से लेकर बॉलीवुड फिल्मकार तक बने हैं.