पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन से उन्हें मिले उपहारों का ई-नीलामी (E Auction) जारी है. इनमें हाल ही में खत्म हुए ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों द्वारा दिए गए उपहार भी शामिल हैं.
T-20 कप्तानी छोड़ने पर भी Virat Kohli पर कम नहीं होगा वर्कलोड! जानें क्या है माजरा
इस नीलामी में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले जैवलिन की बोली 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है. नीरज चोपड़ा के जैवलिन का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया था. वहीं भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लव्स की कीमत 10 करोड़ तक पहुंच गई हैं. नीले रंग के इन ग्लव्स की शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये रखी गई थी. इस पर उनके हस्ताक्षर भी हैं.
बता दें कि 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस ई-नीलामी में 1330 उपहारों की बोली लगाई जा रही है. इसका आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इससे प्राप्त होने वाली राशि 'नमामि गंगे' अभियान के तहत खर्च की जाएगी.