Suhana Khan shares cute unseen photos with Shah Rukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने अपने पिता के साथ प्यारी थ्रोबैक फोटोज शेयर कर उन्हें 56 वां बर्थडे विश किया. सुहाना के साथ शाहरुख की ये तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर, सुहाना ने तीन फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में शाहरुख नन्ही सुहाना को किस करते नजर आ रहे हैं. फोटो के पीछे बैकग्राउंड में गौरी खान भी बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. दूसरी फोटो में सुहाना अपनी BFF शनाया कपूर के साथ नजर आ रही हैं. ये उनके बचपन की फोटो है, जिसमें दोनों बहुत क्यूट लग रही हैं फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने धड़कते हुए दिल वाले इमोटिकॉन के साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे"
सुहाना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड, शनाया कपूर को भी शुभकामनाएं दीं. दरअसल सुहाना की सबसे अच्छी दोस्ता शनाया और डैड शाहरुख का बर्थडे एक साथ आता है.
सुहाना के अलावा, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, करण जौहर और करिश्मा कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
ये भी देखें : Diwali Bash : सलमान खान-बॉबी देओल और यूलिया वंतूर समेत रमेश तौरानी की पार्टी में जमीं पर उतरे सितारे