पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड कि कमान संभाल ली है. बीते सप्ताह तीरथ सिंह रावत ने 'संवैधानिक कारणों' का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद राज्य में अचानक से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के परिणाम स्वरूप धामी के रूप में नया सीएम सूबे को मिला. अब जो उत्तराखंड के मौजूदा राजनीतिक हालातों को नहीं परख पा रहा वो इन सभी बिंदुओं को जानकर समझेगा कि राज्य का संकट टल गया है. बीजेपी मैनेज करने में कामयाब हो गई और अब सबकुछ सही साट चलेगा. लेकिन ऐसा है नहीं. पुष्कर सिंह धामी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कुनबे को साध कर रखने की है. धामी बहुत ही अलग हालातों में सीएम बने हैं और उनको ये पद दिए जाने से पार्टी के कई सीनियर नेता नाराज हैं.