भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर नया मेहमान आया है. इसकी जानकारी धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) ने बेटी जीवा के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर बेटी जीवा (Ziva Dhoni) के साथ एक छोटे घोड़े (Horse) की तस्वीर शेयर की है. फोटो में जीवा घोड़े के माथे पर हाथ रखी हुई हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में दिल वाला इमोजी बना रखा है. इससे पहले साक्षी ने एक सप्ताह पहले धोनी का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह काले रंग के मारवाड़ी घोड़े का मसाज करते हुए नजर आए थे.
बता दें कि साक्षी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. वह समय समय पर फैमिली के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.