रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' (83 Movie) का दूसरा गाना 'बिगड़ने दे' (Bigadne De Song) एनर्जी से भरपूर है. गाने में क्रिकेट फील्ड में भारती खिलाड़ियों के जज्बे को दिखाया गया है. इस गाने को बेनी दयाल ने गाया है और इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. गाने के बोल आशिष पंडित ने लिखे हैं.
इस गाने की शुरुआत भारत की जीत से होती है. इस जीत के बाद भारत क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमी फाइनल में पहुंच जाता है. गाने में आगे की तैयारियों और खिलाड़ियों को खुशी को दिखाया गया है. गाने में रणीर सिंह से लेकर पंकज त्रिपाठी बिंदास स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं. बाकी खिलाड़ी भी इस जीत को सेलिब्रेट और मैदान में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले फिल्म का गाना 'लहरा दो' (Lehra Do) रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया था. रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें :Ankita Lokhande ने अपने संगीत में किया जबरदस्त डांस, कंगना रनौत ने भी की धमाकेदार एंट्री