कोरोना का नया और खतरनाक म्यूटेंट वायरस स्ट्रेन अभी भारत में नहीं आया है, ये कहना है सरकार का. वहीं मंगलवार को भारत ने ब्रिटेन से आ रहे लोगों के लिए नए SOP भी जारी किए जिसमें इस नए वायरस की पहचान और रोकथाम को लेकर कई कदम बताए गए हैं. सरकार के साथ साथ WHO ने भी कहा है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात जरूरत बरतें. देखें ये और दूसरी अहम खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.