न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर जहां अपनी सेमीफाइनल की रेस को बरकरार रखा है वहीं भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमर तोड़ दी और वो स्कोरबोर्ड पर सात विकेट खोकर 110 रन ही लगा सकी. जहां ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके वहीं ईश सोढ़ी ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी देखें । T20 World Cup: जोस बटलर के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंग्लैंड ने 8 विकेट से दी मात
टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम के लिए डेरिल मिशेल ने 35 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली तो कप्तान केन विलिमसन ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी. ईश सोढ़ी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. T20 वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार दूसरी हार है जबकि न्यूजीलैंड की पहली जीत.