वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में विराट ब्रिगेड को पानी पिलाने वाली कीवी टीम दो साल की कड़ी मेहनत के बाद मिली जीत से काफी उत्साहित है. विलियम्सन 'आर्मी' ने जीत में मिली गदा को उपनाम भी दे दिया है. न्यूजीलैंड टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप गदा को माइकल मेसन (Michael Mason) नाम दिया है. मेसन न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हैं जो एक ही टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 2004 में एक टेस्ट खेला और 2003 से 2010 के बीच 26 वनडे और तीन टी20 मैच खेले.
चैंपियनशिप गदा को लेकर कीवी टीम इतनी उत्साहित थी कि उन्होंने स्वदेश रवाना होने के दौरान फ्लाइट में गदा को बकायदा एक सीट पर बैठाया. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की.